
रोज डे के साथ प्रेमी जोड़ों का शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक…..
प्यार के इजहार पर आफत; क्योंकि महंगे हुए गुलाब।
सरायकेला। प्रेमी जोड़ों के प्यार के इजहार के रूप में मनाए जाने वाले सप्ताहिक वेलेंटाइन वीक का सोमवार से शुभारंभ हो गया। जिसके तहत सोमवार को इसे रोज डे के रूप में मनाया गया। वही गुलाब के आसमान छूते भाव ने कई प्रेमियों के प्रेम इजहार के अरमानों पर पानी फेर दिया। कोलकाता फ्लावर डेकोरेटर के प्रोपराइटर अचिंतो बताते हैं कि गुलाब की कीमतों के बढ़े होने के कारण इस वर्ष रोज डे पर गुलाबों की बिक्री में कमी आई है।
इसके साथ ही अन्य प्रयोजनों में भी गुलाब फूल की खपत कम हो रही है। उन्होंने बताया कि किफायती दर पर सरायकेला में सभी प्रकार के डेकोरेटर फूल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसमें गुलाब फूल की डिमांड और उपलब्धि के आधार पर इसकी कीमतों में बढ़ोतरी है। वर्तमान बाजार भाव के अनुसार एक पीस गुलाब ₹20 प्रति पीस की दर से बेचा जा रहा है। जबकि गुलाब फूल के बुके ₹200 से लेकर ₹5000 तक के उपलब्ध कराए गए हैं। बहरहाल गुलाब फूल की बढ़ी कीमत प्रेमी जोड़ों को रोज डे मनाने में बाधक साबित रही। वहीं जानकारों द्वारा बताया गया कि वेलेंटाइन वीक के तहत मंगलवार को प्रपोज डे, बुधवार को चॉकलेट डे, बृहस्पतिवार को टेडी डे, शुक्रवार को प्रॉमिस डे, शनिवार को हग डे, रविवार को किस डे और सोमवार को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा।
