आस्था का सैलाब उमड़ा प्राचीन मां काली मंदिर में; भक्तों ने दी बकरों की बलि…
सरायकेला। मंगलवार को सूर्य ग्रहण के कारण बलि परंपरा नहीं हो पाने से बुधवार को भक्तों ने माता काली की प्रसन्नता के लिए बकरों की बलि दी। इसके तहत सरायकेला के डेली मार्केट स्थित प्राचीन माता काली के मंदिर में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। मौके पर माता के भक्तों ने मन्नते मांगते हुए और मन्नते पूरी होने पर मां महाकाली की प्रसन्नता के लिए उनके चरणों में बकरों की बलि दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान तकरीबन ढाई सौ बकरों की बलि दी गई।
Related posts:
