Spread the love

मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित जानकारी के लिए संकुल

स्तरीय होगी बैठक……

सरायकेला  : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित मध्याह्न भोजन से संबंधित जानकारी के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में संकुल स्तरीय बैठक की जाएगी.

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि दो वर्षो के लंबे अंतराल के बाद विद्यालयों को पूरी तरह खोल दिया गया है। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन भी परोसा जा रहा है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों विभागीय आदेश पर सभी विद्यालयों के मध्याह्न भोजन से संबंधित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में से एमडीएम मद की राशि को विभागीय खाते में वापस मंगवा लिया गया था। जिसके कारण सभी विद्यालय के खाते में एमडीएम की राशि शून्य हो गई है. अब जब विद्यालयों के खोले जाने के बाद एमडीएम बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

ऐसे में शिक्षको के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस असमंजस को दूर करने के लिए ही बीआरसी सरायकेला में संकुलवार बैठक रखा गया है। जिसमें प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय की संयोजिका को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी को मध्याह्न भोजन योजना की राशि के व्यय तथा संचालन की जानकारी दी जा सके.

इन तिथियों को होगी बैठक

14 मार्च को 11 बजे से भद्रुडीह संकुल तथा पठानमारा संकुल की बैठक होगी,14 मार्च को ही 2 बजे से बालक मध्य विद्यालय संकुल तथा दूधी संकुल की बैठक होगी.15 मार्च को 11 बजे से सीनी संकुल तथा केंदुआ संकुल की बैठक होगी तथा 2 बजे से हुदु और सिंदरी संकुल की बैठक होगी.

Advertisements

You missed