Spread the love

दूसरे जिले के चोर गिरोह क्षेत्रों में है सक्रिय, अधीनस्थ पदाधिकारी कर्मचारियों को

चौकस रहने का थाना प्रभारी ने दिया निर्देश …

आदित्यपुर  ( ए के मिश्र ) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर आर आईटी और गम्हरिया थाना क्षेत्रों में इन दिनो दूसरे जिले के चोर गिरोह सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहा है । सूत्रों के अनुसार घूम घूम कर घर घर भीख मांगने वाली महिलाओं और उनके साथ बच्चे, घर में व्यक्तियों की रहने और नहीं रहने की रेकी करते हैं। रेकी कर चोर गिरोह के सदस्यों को सूचना देते हैं। इसके बाद चोर गिरोह के सदस्य भी अपने स्तर से रेकी करते हैं और घटनाओं को अंजाम देते है। पूर्व में भी गुलगुलिया गिरोह के एवं भीख मांगने वाली महिलाएं बच्चों द्वारा घरों की रेकी और मुखबिरी का कार्य कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। इन दिनों कॉलोनियों में रिहायशी इलाकों में फ्लैटों में घूम घूम कर भीख मांगने के नाम पर रेकी किया जा रहा है घरों को, और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

जुगसलाई की कुबड़ी गैंग ने अपने चोर गिरोह के सदस्यों के साथ इंद्रा बस्ती में शीला नाग के घर चोरी के घटना को अंजाम दिया था. इसमें जुगसलाई की परवीन खातून उर्फ कुबड़ी के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के शेख रहमत अली और धातकीडीह बिष्टुपुर के रहमत कुरैशी शामिल थे. इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी राजन कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दूसरे जिले के चोर गिरोह सक्रिय है। चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि चोर गैंग के पास से नथुनी, पायल, 7 चांदी के सिक्के आदि एक बैग के साथ बरामद हुए हैं। दूसरे जिले के चोर गिरोह को क्षेत्र में सक्रिय होते देख, थाना प्रभारी राजन कुमार ने सभी अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मचारियों ,पुलिसकर्मियों और सिपाहियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चौकस रहते हुए क्षेत्रों में निगरानी बरतें और लगातार पेट्रोलिंग गस्ती करते रहे । ताकि चोरों को पकड़ते हुए चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। चोरी हुए उद्भेदन मामले में पुलिस अवर निरीक्षक शमा सुसारी, जितेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed