तीन दिवसीय जन योजना अभियान का प्रशिक्षण शुरू…
सरायकेला SANJAY । सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत संसाधन सहजकर्ता दल को तीन दिवसीय जन योजना अभियान 2022 का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व मास्टर प्रशिक्षक पंचायती राज रंजीत कुमार आचार्य के संयुक्त रूप से उद्घाटन कर किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड के साथ पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, जल सहिया, मनरेगा, पंचायत सचिव, सेवक जल सहिया को सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु आने वाले दिनों में योजना बनाने की रूपरेखा पीपीसी 2022 में विषय गत 9 परिक्षेत्रों के बारे में 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसांए आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि पंचायत संसाधन सहकर्ता दल के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास में भूमिका स्थापित कर पाएं। यह प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर रंजीत आचार्य, प्रखंड समन्वयक उपेंद्र महतो, रश्मि लमाय, बीपीओ मनरेगा तथा प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का दूसरा बेच 27 दिसंबर से शुरू होगा। मास्टर प्रशिक्षक रंजीत आचार्य ने जन अभियान योजना 2022 में सशक्त पंचायत सतत विकास में योजना निर्माण में लोगों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने आंकड़ा, साक्ष्य आधारित योजना अभिसरण के माध्यम से योजनाओं को क्रियान्वित करने के बारे में बताया।