Spread the love

आदिवासी कुड़मी समाज ने डोबो पूल में प्रतिमा लगाने पर हुए विवाद को लेकर डीसी के नाम एडीसी को सौंपा ज्ञापन . . .

सरायकेला SANJAY : आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो के नेतृत्व में कुड़मी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल के नाम अपर उपायुक्त सुबोध कुमार को ज्ञापन सौंपकर डोबो पुल (कमारगोडा) में प्रतिमा लगाने को लेकर उत्पन्न विवाद प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर हरमोहन ने प्रशासन से आग्रह किया कि जिस प्रकार मानगो पुल का नामकरण लोकनायक जयप्रकाश नारायण और बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है उसी तर्ज पर इस पुल का भी नाम बिरसा मुंडा और रघुनाथ महतो के संयुक्त नाम से नामकरण किया जाए।वहीं कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि दूसरे गुट द्वारा रघुनाथ महतो महतो की प्रतिमा हटाने की चर्चा की है, शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा किसी भी हालत में नही हटेगी। शहीद रघुनाथ महतो का अपमान कतई बर्दाश्त नही करेगी कुड़मी समाज।

इसलिए प्रशासन से मांग की है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाए उस स्थान पर यथास्थिति बनाकर रखा जाए। कुड़मी सेना के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि दोनों स्वतंत्रता सेनानी को एक समान सम्मान मिले क्योंकि वह दोनों अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुए है। ज्ञापन सौंपनेवालों में कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद कुमार, कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल महतो, महेश्वर महतो, अचिंतो महतो, देवदीप महतो, मनोज महतो, विकाश महतो, जयप्रकाश महतो, पीडी महतो, सजय महतो, सचिन महतो आदि शामिल रहे।

Advertisements

You missed