उत्कृष्ट विद्यालय पर चर्चा के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय
कार्यशाला
सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विद्यालय स्तरीय वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप देते हुए शैक्षणिक क्रियाकलापों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। छात्र छात्राओं के सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास को लेकर विचार मंथन किया गया।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय निर्माण को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने सोच और विचार में नवीनता के साथ विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट बनाने के लिए पुराने नियमों का त्याग कर नवीनता का समागम किए जाने की बात कही। उन्होंने बुनियादी शिक्षा को विद्यालय की उत्कृष्टता का आधार बताते हुए खेल खेल के माध्यम से शिक्षा दान किए जाने पर बल दिया। समापन पर पूरे विद्यालय परिवार के द्वारा संघ शाखा का भी आयोजन किया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, सह सचिव प्रसाद महतो, सदस्य पार्थसारथी दास, चिरंजीवी महापात्र, सुदीप पटनायक एवं गणेश सतपति सहित सभी शिक्षक शिक्षिका ने मौजूद रहे।