दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए जख्मी,
एक को टाटा रेफर किया गया…….
सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात घटी दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की स्थिति गंभीर होने की वजह से टाटा रेफर कर दिया गया. दो अलग अलग घटी सड़क दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर कीता गांव के पास की है जहा 20 वर्षीय किशन नायक रात को टहलने निकला था।
इसी दौरान एक स्कूटी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण किशन घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार स्कूटी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगो ने रोड एम्बुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका ईलाज चल रहा है. थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग की है। जहा एक दवा व्यापारी रात को अपने घर जाने के क्रम में ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार देवराज मेडिकल के मालिक 44 वर्षीय देवराज महतो रात को अपनी दुकान बंद कर अपने गांव सांडेबुरू जा रहे थे। इसी क्रम में कीता पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से एक चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी.
वाहन के टक्कर में दवा व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए. घायल को स्थानीय लोगो ने रोड एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद टाटा के एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.