Spread the love

पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले के सिद्धू कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सिद्धू कान्हू पार्क में स्वच्छता सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण एवं श्रमदान….

सरायकेला  Sanjay :  पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सामूहिक रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप विकास ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज पॉलिथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करें। तथा इसके स्थान पर कपड़े एवं अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करें।

Advertisements
Advertisements

ताकि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा सभी जिलेवासी बनें। जितने भी पर्यटन स्थल जिले में हैं, वह जिले की धरोहर है। इसे साफ-सुथरा और पॉलिथिन मुक्त रखना हम सभी का दायित्व है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों पर 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताकि जिला में स्थित पर्यटन स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed