Spread the love

सीनी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया

सरायकेला SANJAY : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीनी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अलग और महत्वपूर्ण योगदान है। आम आदमी के लाइफ लाइन को रेलवे से जोड़कर हम देखते हैं। समय की बचत और बजट में देश का आम नागरिक अपने यात्रा संपन्न करता है।

उन्होंने कहा कि हावड़ा से बड़बिल एक खनिज संपदा से भरा क्षेत्र है। जहां इस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा। श्री मुंडा ने कहा कि रेलवे सभी रूटों पर अधिक से अधिक रेलों का परिचालन करें और यात्रियों के सुविधाओं में भी इजाफा करें ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। जानकारी हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीनी स्टेशन में ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग सोमवार से पूरी होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी। जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है। इन स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से लोगों का काफी खुशी है। मौके पर मीरा मुंडा, डीआरएम एजे राठौड़, विजय महतो, रमेश हांसदा, जगतकिशोर प्रधान व गणेश महाली समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed