गृह प्रवेश पखवाड़ा के तहत विनय नायक और आरती देवी को
गृह प्रवेश कराया गया; उप विकास आयुक्त ने लाभुकों को बधाई
दी…
सरायकेला Saraikela । विभागीय निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना योजना ग्रामीण अंतर्गत दिनांक 15 से 30 नवंबर तक संचालित गृह प्रवेश पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी मे बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत मे विनय कुमार नायक एवं आरती देवी का पूर्ण आवास (वर्ष 2021-2022) का उप विकास प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा गृह प्रवेश कराने का कार्यक्रम किया गया। उक्त अवसर पर रानी बोदरा DRDA, सत्यवान कुमार जिला समन्वयक, बसंत कुमार साहू प्रशिक्षण, कृष्ण महतो प्रखंड समनवयक, पंचायत सचिव नमिता महतो, पंचायत स्वयं सेवक, मुखिया उपस्थिति रहे।
Related posts:
