Spread the love

चाइल्डलाइन में वॉलिंटियर्स बैठक का किया गया आयोजन……..

सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय में वॉलिंटियर्स बैठक का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन के टीम मेंबर बिकाश दारोगा ने सबसे पहले वॉलिंटियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि निस्वार्थ भावना से वॉलिंटियर्स बच्चो के अधिकार दिलाने के लिए चाइल्डलाईन का सहयोग कर रहे हैं। उसके लिए चाइल्डलाईन की टीम उनका आभार व्यक्त करती है।

उसके बाद बाल विवाह, बाल श्रम, शारीरिक एवम् मानसिक शोषण आदि विषयों पर चर्चा किया गया। स्ट्रीट चिल्ड्रेन, जो बच्चे दिनभर भटकते रहते हैं, जिनका कोई घर नहीं होता या ऐसे बच्चे जो दिन भर भटकते हैं, और रात को अपने घर वापस जाते हैं, एवम् ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता भी खानाबदोश हैं जिनका कोई स्थायी आवास नहीं होता है, वैसे बच्चों को सरकारी योजना से जोड़कर उन तक लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई। उपस्थित सभी वॉलिंटियर्स ने अपने अपने क्षेत्र में बच्चों के समस्या के बारे बताए। और लोगो और बच्चों को 1098 के बारे जागरूक करने के लिए उनके बीच छोटे छोटे कार्यक्रम कराने का राय दिए।

चाइल्डलाइन की टीम ने भी उनकी राय मानी और कहा कि उन्हें जहां भी लगता है कि लोगों को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे प्रोग्राम कराने की आवश्यकता है, वहां चाइल्डलाइन की टीम द्वारा प्रोग्राम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के टीम मेंबर विकास दारोगा और लक्ष्मी मुर्मू उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed