Advertisements
Spread the love

सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी हंसाहुड़ी क्या हुआ पुनर्गठन, अरविंद कवि बने अध्यक्ष…..

सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हंसाहुड़ी मोहल्ला स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी शारदीय नवरात्र मां दुर्गा पूजा उत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा संचालन के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसने अरविंद कवि को अध्यक्ष, सुदीप पटनायक, मनोज चौधरी मेडिकल एवं तपन पटनायक को उपाध्यक्ष, संजीव दास को सचिव, सुमित सागर को कोषाध्यक्ष, शुभम त्रिपाठी एवं शुभम मोहंती को सह कोषाध्यक्ष तथा रूपेश मिश्रा एवं राजेश मिश्रा को संयुक्त रुप से मीडिया प्रभारी बनाया गया।

इसके अलावा डॉ प्रदीप कुमार पति, जलेश कवि, एससी दास, रामा कवि, सूरज कुमार साहू, जुगल कवि, निरंजन पति, मलय मोहंती, अहृलाद मोहंती, एके होता, पिनायक दुबे, सुरजू सामल, हरिश्चंद्र मोहंती, प्रदीप सामल, सुभेंदु दास, प्रदीप आचार्य, धीरज मिश्रा, पुतू होता, गणेश पटनायक, समीर मोहंती, अमूल्य सामल, गुरुदयाल साहू एवं बलराम मोहंती को एक्सक्यूटिव कम एडवाइजरी कमेटी बनाया गया है। कमेटी के पुनर्गठन के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छता को ध्यान में रखकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

You missed