Spread the love

उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा; सरकार आपके

द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन का दिया निर्देश…..

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल ने बैठक कर जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को 10 फरवरी से पहले सभी योग्य आवेदनों का हर हाल में निष्पादन करने का निर्देश दिया।

बैठक में कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 से हुई मृत्यु का रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पोर्टल पर लंबित जाति एवं आवासीय, हैंडपंप मरम्मति, हाउस टू हाउस कनेक्शन, एसबीएम, जल जीवन मिशन, ई-श्रम पोर्टल पर लंबित आवेदन, जॉब कार्ड, वन पट्टा, म्यूटेशन, दाखिल खारिज, आपसी बटवारा, भू मापी, लगान रसीद, दीदी बाड़ी योजना, पलाश मार्ट, फूलो झानो योजना, बिरसा हरित क्रांति, असंगठित कर्मचारी, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुधन योजना, धान अधिप्राप्ति, राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती सोना सुबरन धोती साड़ी सहित अन्य योजनाओं का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने, आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र में पलाश ब्रांड का आउटलेट दुकान खोलने, सभी लंबित डांटा पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए। जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान में तेजी लाने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को छोटे छात्र-छात्राओं का अभियान मोड में बैंक खाता खोलने का निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, आईटीडीएस परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed