Spread the love

नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर नपं अध्यक्षा ने की

बैठक….

सरायकेला Sanjay । राज्य सरकार के निर्देशानुसार दो चरणों में संचालित होने वाले महत्वकांक्षी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक की। जिसमें आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पर विचार विमर्श किया गया।

इसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना, धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण करना, कंबल का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, भू राजस्व, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना सहित अन्य योजनाओं से कार्यक्रम के तहत आम जन को लाभान्वित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए वार्डवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में अध्यक्षा द्वारा आग्रह किया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना से सभी छूटे हुए लाभुकों को लाभान्वित कराने का कार्य कराया जाए।

Advertisements

You missed