Spread the love

जिले के नौ प्रखण्ड के नौ पंचायत एवं नगर निकाय के तीन वार्ड में आयोजित हुआआपकी योजना-आपकी सरकार-

आपके द्वार कार्यक्रम; खरसावां प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई एवं चांडिल प्रखंड में

आयोजित कार्यक्रम में विधायक सविता महतो ने की शिरकत…

सरायकेला। राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में बुधवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के नौ प्रखंड नौ पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के तीन वार्ड में किया गया। चांडिल प्रखंड के पंचायत भवन चांडिल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ योग्य छात्राएं लगे स्टाल में आवेदन देकर प्राप्त करें। स्वरोजगार के लिए युवक युवतियां मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन देकर ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़कर महिलाएं आत्मसंम्मान से जी सकती हैं। जितने भी स्टॉल यहां लगे हैं उनके सभी जानकारी स्टॉलों में जाकर आप प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सांकेतिक रूप से विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर चयनित योजनाओं के सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के वितरण किया गया।
खरसावां प्रखंड के मध्य विद्यालय लोसोदीकी में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिविरो में उपस्थित हो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने का अपील किया। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कर रही है। अतः आप खुद भी योजनाओं का लाभ ले और अपने आसपास के लोगों को भी योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभ लेने हेतु अब शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते है। प्रखंड मुख्यालय या विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर चयनित योजनाओं के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
जिला में अन्य आयोजित कार्यक्रम सरायकेला प्रखंड में पंचायत भवन ऊपरदुगनी, राजनगर प्रखंड में पंचायत भवन गम्हरिया, कुचाई प्रखंड में छोटासेगाई स्कूल भवन, गम्हरिया प्रखंड में पंचायत सचिवालय दुगनी, इचागढ़ प्रखंड में पंचायत भवन तिरुलडीह, कुकडु प्रखंड में पंचायत भवन जानुम, नीमडीह प्रखंड में पंचायत भवन गुंडा, आदित्यपुर के वार्ड सख्या 11,12 सामुदायिक भवन आदित्यपुर में एवं नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 7 में स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजनाओं जैसे सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, केसीसी, प्री एवं पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी दी गई। प्रत्येक पंचायत के कार्यक्रम में सभी योजनाओं के 22 स्टॉल लगाये गये थे। जहां विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा का सीधा प्रसारण भी दिखाया/ सुनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली, सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन भी किए। जिनमे सैकड़ो लाभुकों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। अन्य आवेदनों की प्रक्रिया में रखा गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements