Spread the love

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाभुकों तक पहुंच रही

जनउपयोगी योजनाओ के लाभ : कोल्हान आयुक्त…

जनउपयोगी साबित हो रही ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम: दशरथ गागराई।

सरायकेला। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण के आखिरी दिन शनिवार 22 अक्टूबर को सरायकेला प्रखंड के पंचायत भवन मुंडाटांड में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए लोक कला मंच की टीम द्वारा गीत-नाटक के माध्यम से विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने किया।कार्यक्रम को सर्वप्रथम उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए मुंडाटांड पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आए आम जनमानस का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व वर्ष के आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की भांति इस वर्ष कार्यक्रम अधिक व्यापक रूप से की जा रही है। जिसका लोगों में उत्साह दिख रहा है। धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं और योजनाओं की जानकारी एवं लाभ हेतु शिविरों में पहुंच रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण 12 से 22 नवंबर के बीच प्रत्येक दिन लगभग 4,000 से 5,000 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कार्यक्रम के प्रति लोग कितने उत्सुक हैं और योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगो में उत्साहित है। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए शिविर में लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लाभ प्रदान करने की बात कही।

 

 

‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाभुकों तक पहुंच रही जनउपयोगी योजनाओ के लाभ: कोल्हान आयुक्त।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरकार की जनउपयोगी योजनाएं लोगों तक सुगमता से पहुंच रही है। यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुक अपने पंचायत में एक ही स्थान पर ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास हर वर्ग के लिए योजनाएं हैं। शिविर मे लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर अपने योग्यता अनुरूप योजनाओं का चयन कर लाभ जरूर लें। इस दौरान उन्होंने प्रमंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज कल ब्राउन शुगर का प्रचलन युवाओं में काफी बढ़ते हुए दिख रहा है। जिसे नियंत्रण करना काफी जरूरी है। अन्यथा समाज एवं देश की विकास ऐसे युवा बाधक बन कर साबित होंगे। ऐसे प्रचलन से परिवार एवं समाज की स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है। अगर आपके पास इस प्रकार के बच्चे या व्यक्ति है तो उन्हें चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें। ताकि ससमय इन्हें मुख्यधारा में लाकर समाज के विकास में सहयोगी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो स्कूल या कॉलेज जा रहे हैं। उनकी दिनचर्या के एक्टिविटी पर ध्यान रखें। संबोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रमीण क्षेत्रो में डायन कुप्रथा एवं झाड-फुक, ओझा-गुनी पर विश्वास ना करे, महिलाओ को समाज में समान भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डायन कुप्रथा को दूर करने में महिलाओं का सहयोग काफी उपयोगी है। किसी भी प्रकार समस्या या सहायता हेतु स्थानीय प्रशासन को सूचना दे।

 

 

जनउपयोगी साबित हो रही ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम- दशरथ गागराई।
कार्यक्रम में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा वंचित लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को जनोपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का आज आखिरी दिन है। इसके बाद 1 नवंबर से 14 नवंबर तक दूसरे चरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें वैसे पंचायत जहां प्रथम चरण में शिविर आयोजित नहीं किया गया है उन पंचायतों में शिविर आयोजित कर लोगों को लाभ प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के दौरान शिविर में लगाई गई विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर शिविर में किए जा रहे कार्यों जैसे योजनाओं के तहत प्राप्त किया जा रहे है आवेदन, दी जा रही जानकारिया एवं लाभ इत्यादि से अवगत होकर अधिक से अधिक लोगो को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सरायकेला प्रखंड, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, अंचलाधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…