Spread the love

जिला परिषद की हुई समीक्षात्मक बैठक; शिक्षा सहित अन्य विषयों पर लिए गए

आवश्यक निर्णय…

सरायकेला। जिला परिषद की समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वैसे विद्यालयों में अन्य विद्यालयों में मौजूद शिक्षकों का आकलन कर प्रतिनियुक्त करने संबंधी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र डिजिटल एक्स-रे से रिपोर्ट उपलब्ध करने के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाए। सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि 1 से 15 दिसंबर के बीच चल रही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में सभी सहयोग करें। समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन में पारदर्शिता रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाए। जिला उद्योग पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि उनके विभाग से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जानकारी दी जाए। इसके अलावा जिला परिषद से 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट से आबद्ध मद अमृत सरोवर योजना लिए जाने संबंधी प्रस्ताव तथा चांडिल स्थित डाक बंगला परिसर में विवाह मंडप, दुकानों निर्माण एवं सरायकेला स्थित जिला परिषद अधीनस्थ दुकान का पुनर्निर्माण संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जिला परिषद सचिव उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कार्यपालक पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, जिला अभियंता, ज्योति लाल मांझी, सविता मार्डी, सुभाषिनी देवी, जिंगी हेंब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मंडल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदिनी महतो एवं शंभू मंडल सहित प्रखंड प्रमुख एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed