Spread the love

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ मुख्यमंत्री से की शिकायत . . .

सरायकेला। चांडिल अनुमंडल में एकमात्र जारगोडीह बालू घाट से ही जेएसएमडीसी के पोर्टल पर बालू बुकिंग कर उठाव करने का प्रावधान है। लेकिन बालू माफियाओं द्वारा जिले में कई घाटों से बालू का अवैध रुप से उठाव किया जा रहा है। प्रतिदिन बालू घाटों में वाहनों की लंबी कतार सुबह से लेकर रात भर लगी रहती है। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला-खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए उनके नाम एक ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा है। ज्ञापन में मधुश्री महतो ने बताया है कि चांडिल अनुमंडल अंतर्गत अंचल कुकड़ू, इचागढ़ एवं नीमडीह थाना क्षेत्र तिरूलडीह इचागढ़ चौका व नीमडीह के विभिन्न स्थानों पर स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर विभिन्न गांव में डंपिंग कर की जाती है। प्रतिदिन रातों-रात उक्त बालू को लोड करने के लिए दर्जनों हाइवा लगा दिए जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी जाती है। जिले के मासिक बैठक में इस गंभीर मामले को लेकर अधिकारी को रोक लगाने हेतु निर्देश भी जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दिया था। लेकिन फिर भी बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है। चांडिल अनुमंडल में एक भी बालू घाट की नीलामी सरकार द्वारा नहीं की गई है, जबकि अनुमंडल में एकमात्र जारगोडीह बालू घाट से जेएसएमडीसी के पोर्टल पर बुकिंग करने का प्रावधान है। पूरे जिले में अवैध रुप से बालू का कारोबार फल फूल रहा है लेकिन इसपर अंकुश नहीं लग रहा है। बालू तीगुने कीमतों पर ब्लैक में बेचे जा रहे हैं।

Advertisements

You missed