नगर पंचायत कार्यालय में शोक सभा कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई
श्रद्धांजलि।
सरायकेला। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर समूचा सरायकेला नगर पंचायत शोकाकुल रहा। इस अवसर पर सोमवार को सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।
जहां नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में स्वर्गीय लता मंगेशकर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना प्रार्थना की गई। जिसके बाद अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक द्वारा लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि भारत रत्न स्वर कोकिला सबके दिलों में बसने वाली एक अदद कलाकार थी।
उनको शत-शत नमन किए। शोक सभा कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, वार्ड पार्षद विकास कुमार चौधरी, वरुण साहू, जुगल तापे, सविता पटनायक, मीरा बारिक, अंजली राय एवं कार्यालय कर्मियों ने मौन प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दिए।
