Spread the love

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल चलाकर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने दिया संदेश . . .

सरायकेला संजय

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल चलाकर पर्यावरण, इंधन और स्वास्थ्य सुरक्षा के संदेश दिए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर ओम प्रकाश ने 3 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर इंधन बचत करने, आर्थिक लाभ हासिल करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से साइकिलिंग से बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं श्रावणी मुखर्जी, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, सिक्की कुमारी, वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, रजनी कुमार एवं अंशु देव शामिल रहे।