Spread the love

सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को दिलाई गई शपथ…

सरायकेला Saraikela : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच शुक्रवार को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड के सभी 151 विद्यालय, 2 कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय तथा 1 केंद्रीय विद्यालय सहित कुल 154 विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत सरायकेला के बालक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु के नेतृत्व में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. बच्चों के बीच सड़क पर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उनके बीच ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ ही कठोरता से पालन करने की बात कही गई. जिसके तहत बच्चों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के इस्तेमाल करने व चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने के बारे में बताया गया. वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा मानकों को नहीं अपनाने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements