Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर सरायकेला परिसर में हुआ पौधारोपण . . .

सरायकेला : SANJAY

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय के समीप स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर सरायकेला परिसर में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, डालसा सचिव तौसीफ़ मेराज तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर के द्वारा संयुक्त रुप से पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए यह जरूरी है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण किया जाए, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाए, जिसके लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक घर के सभी सदस्य अपने घर एवं आस-पास एक-एक पौधा जरुर लगाएं।