नगर निकाय चुनाव में एकल पद आरक्षण के विरोध में एकता
विकास मंच के बैनर तले दुसरे दिन भी चलाया जागरूकता
अभियान और लोगों से किया अपील……
संजय मिश्रा ब्यूरो, सरायकेला -खरसावां।
————————–
गम्हरिया (जगबंधु महतो ) 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति और झारखंड म्युनिसिपल कारपोरेशन में एकल पद आरक्षित करने के विरोध में 4 दिसंबर रविवार को एकता विकास मंच द्वारा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जुलूस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आप सभी साथियों मां बहनों भाई बंधुओं छात्र-छात्राओं समाजसेवियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से करबद्ध प्रार्थना है कि 4 दिसंबर दिन रविवार समय 2: 30 स्थान दुर्गा पूजा मैदान गम्हरिया में एकजुट होकर अपने अधिकार की आवाज बुलंद करें। 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनने एवं एकल पद आरक्षित होने से झारखंड में निवास करने वाले अन्य वर्ग के सभी लोग अपने अधिकार से वंचित हो जाएंगे।
इसके लिए एकता विकास मंच द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है। जागरूकता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने एवं एक दूसरे को शेयर करने के लिए अपील किया जा रहा है। आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप उपस्थित हो और एक दूसरे को भी उपस्थित होने के लिए आग्रह करे और एक दूसरे को शेयर करने की कृपा करें