Spread the love

अवैध लॉटरी टिकट बेचते एक धराया, 74 बंडल लॉटरी टिकट

नगद 6300 बरामद…

 

सरायकेला  : जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध लॉटरी गोरखधंधे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सीनी ओपी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉटरी के धंधेबाज चंद्रशेखर महतो को 74 बंडल लॉटरी टिकट ,समेत नगद 63,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisements

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीनी ओपी क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार कर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीनी मोड़ से ऊपर दुगनी निवासी चंद्रशेखर महतो को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पुलिस ने लॉटरी टिकट और नगद बरामद किए हैं. पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि लॉटरी के इस धंधेबाज द्वारा सरायकेला के अन्य क्षेत्रों में भी लॉटरी गोरखधंधे का संचालन किया जा रहा था. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपनीय शाखा द्वारा निर्गत किए गए पत्र के अनुसार अवैध लॉटरी धंधे संचालन को लेकर जिले में व्यापक अभियान चलाया जाना है .इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है।

 

 हरविंदर सिंह एसडीपीओ

Advertisements

You missed