एनएएस और एफएलएस को लेकर शिक्षकों के एकदिवसीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
सरायकेला Sanjay । नेशनल अचीवमेंट सर्वे एनएएस और फंडामेंटल लिटरेसी सर्वे एफएलएस के शैक्षणिक दशा दिशा को सुदृढ़ करने को लेकर सरायकेला प्रखंड के 8 संकुल में शिक्षकों के संकुल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संकुल संसाधन केंद्र बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदु, नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिन्दरी, मध्य विद्यालय सीनी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ में कार्यशाला का अनुश्रवण करते हुए
सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि इसके माध्यम से प्रतिवेदन के अध्ययन की समझ एवं अधिगम रिक्तता लर्निंग गैप के संबंध में संकुल साधन सेवियों द्वारा शिक्षकों को जानकारी दी गई। बालक मध्य विद्यालय सरायकेला संकुल संसाधन केंद्र में संकुल संचालक प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में संकुल साधन सेवी राजेंद्र कुमार नंदा द्वारा बारीकी से उक्त विषय के संबंध में शिक्षकों को बताया गया।