महालिमोरूप रेलवे स्टेशन पर राउरकेला टाटा मेमू ट्रेन का यात्रियों ने किया भव्य स्वागत . . .
- सरायकेला : SANJAY
चक्रधरपुर रेल मंडल अन्तर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर ट्रेन का महालिमोरूप रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समाज सेवी हेमसागर प्रधान व अनिरुद्ध प्रमाणिक द्वारा उक्त ट्रेन के चालकों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बतातें चले कि राउरकेला व टाटा के बीच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने पर चक्रधरपुर रेल मंडल अन्तर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। रेलवे बोर्ड ने महालिमोरूप वासियों को एक बड़ी सौगात दी है क्योंकि यहाँ की एकमात्र साधन रेल ही है। ज्ञात हो कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ( रविवार को छोड़कर) चलेगी। यह 08146 राउरकेला टाटा ट्रेन राउरकेला से सुबह 5:10 खुलेगी जो महालिमोरूप 08:08 बजे और टाटा सुबह 09:20 बजे पहुंचेगी जबकि 08145 टाटानगर राउरकेला मेमू ट्रेन दोपहर 3:35 बजे खुलेगी और महालिमोरूप 16:15 राउरकेला शाम 7:35 बजे पहुुंचेगी। स्थानीय समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने रेलवे बोर्ड को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह ट्रेन के चलने से महालिमोरूप स्टेशन क्षेत्र में शैक्षणिक व व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी। मौके पर हेमसागर प्रधान, अनिरुद्ध प्रमाणिक, डा. भीम महतो, सुनील प्रमाणिक, श्याम सुन्दर प्रमाणिक, तपन मंडल, खकन प्रमाणिक, भागीरथी प्रधान, हुंडरु महली समेत कई यात्रीगण मौजूद रहे।
