Spread the love

होली और सब ए बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक…

सरायकेला Sanjay । होली व शब-ए बरात पर्व को लेकर स्थानीय सरायकेला थाना परिसर में थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से सीओ सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। पर्व त्योहार को शांति पूर्वक व आपसी भाईचारा के साथ मनाने को लेकर विचारविमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों ने बिजली व पानी की निर्बाध गति से आपूर्ति करने की मांग की। जिस पर बिजली विभाग व पीएचईडी से पत्राचार करने को कहा गया।

बैठक में शब ए बरात को लेकर राजबांध से सरायकेला मस्जिद तक रात भर लोगों का आना जाना रहेगा जिस पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया। बैठक में सीओ सुरेश सिन्हा ने कहा कि पर्व त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि अधिकतर अफवाह इंटरनेट मीडिया से फैलती है जिस पर विशेष नजर रखने को कहा। अगर कोई अफवाह या धर्म विशेष पर पोस्ट करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अश्लील गाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में रविंद्र मंडल ने कोलाबीरा में होली के दिन विशेष पुलिस की व्यवस्था रखने का आग्रह किया। बताया कि कोलाबीरा के कंपनी में बहारी मजदूर काफी संख्या में काम करते हैं ऐसे में सुरक्षा व विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम मुस्तैद रहे। मौके पर एएसआई सुगलाल हांसदा, रविंद्र मंडल, दिलीप शंकर आचार्य, गणेश गागराई, अब्दुल कुद्दुस, संजय चौधरी, अब्दुल रहमान, दुर्गा हाईबुरू, माईकल महतो, रंजीत बारीक, कियान हुसैन, शानो दास सहित कई उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed