Spread the love

जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने हेतु पौधारोपण आवश्यक: उपायुक्त . . .

सरायकेला : SANJAY

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप-विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत (सहायक दण्डधिकारी एवं सहायक समाहर्ता) के द्वारा संयुक्त रुप से जिला समाहरणालय भवन परिसर में पौधारोपण किया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। वही इस मौक़े पर सभी को अपने घर या अपने आस पास के क्षेत्र में पौधारोपण करने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ दिवस पर ही नहीं बल्कि हमें हर समय करना है ताकि जलवायु में हो रहें परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोका जा सके और उससे बचा जा सकें। मौक़े पर जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed