Spread the love

नक्सल प्रभावित क्षेत्र जाम्बरो गांव में खुला जन कल्याण केंद्र,

स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर…

सरायकेला Sanjay : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित सुदूरवर्ती रोलाहातु पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव जाम्बरो में बुधवार को ‘जन कल्याण केंद्र’ खोला गया। घने पाहाड़ियों से घीरे जाम्बरो स्थित पिकेट में खोले गये जन कल्याण केंद्र में विभिन्न जन शिकायतों का निपटारा किया जायेगा। साथ ही इस केंद्र के जरिये लोगों को विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बताया गया कि ‘जन कल्याण केंद्र’ स्थापित किये जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराये जाने वाली विभिन्न जन सुविधा एवं शिकायतों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही किया जा सकेगा।

Advertisements
Advertisements

इस केंद्र में मुख्य रुप से जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र बनाने, मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों के लिये आवेदन, विवाह पंजीकरण, 15 वें वित्त आयोग के तहत किये जाने वाले कार्यों का आवेदन जमा किया जा सकेगा। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही जिला पुलिस द्वारा आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, सीआरपीएफ के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सेवा दी जायेगी। क्षेत्र के लोग किसी भी तरह की शिकायत उक्त केंद्र में कर उच्च पदाधिकारियों के पास पहुंचा सकेंगे। मौके पर मुख्य रुप से जिला के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, सीआरपीएफ के अधिकारी, कुचाई बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम समेत कई पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी। बुधवार को जोंबरों पिकेट में स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। साथ ही मरीजों को दवा उपलब्ध करायी गयी। मौके पर कुचाई सीएचसी के चिकित्सकों ने शिविर लगा कर लोगों को आवश्यक डॉक्टरी सलाह दिया। इस दौरान विभिन्न गांवों से आये लोगों में कंबल का वितरण किया गया। पब्लिक व प्रशासन के बीच मैत्री संबंध को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी। इससे स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई।

Advertisements

You missed