Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ की बैठक . . .

डोर टू डोर सर्वे कर नाम जोड़ने या हटाने या फिर सुधार सम्बन्धित आवेदन प्राप्त करेंगे सभी बीएलओ: जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
  • सरायकेला : SANJAY 

जिला समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के संदर्भ मे बैठक की गई। बैठक मे उपायुक्त के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनितिक दल के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत किए जाने वाले कार्य एवं गतिविधियों सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आयोग के प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्री रिवीजन से संबंधित गतिविधियों के संपादन के लिए 1 जून से 16 सितंबर तक अवधि निर्धारित की गई हैं। जिसमें 21 जुलाई से 30 अगस्त तक सभी बूथ लेवल ऑफीसर डोर टू डोर सर्वे कर नाम जोड़ने (फॉर्म -06) और नाम विलोपन (फॉर्म 07) अथवा नाम सुधार/दोबारा मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना/ दिव्यांग को चिन्हित करने स्थान परिवर्तन करने हेतु (फॉर्म 08) से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे। साथ ही परिवार के मुखिया अथवा परिवार के किसी सदस्य द्वारा बीएलओ रजिस्टर में हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ अभियान चलाकर डोर टू डोर सर्वे कर प्रत्येक घर के सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र ले लेंगे। उक्त पत्र प्रविष्ट के क्रम में मतदाताओं का मोबाइल नंबर, पता एवं ईमेल आईडी भी प्रवीष्ट करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल से आए सदस्यगण से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्ता) को एक्टिव कर अधिक से अधिक लोगों का आवश्यकतानुसार आवेदन भरवाएं। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रशासन-पुलिस प्रशासन के साथ राजनितिक दल के सदस्यगण एवं समाजसेवी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।

Advertisements

You missed