Spread the love

जेवियर स्कूल में गणतंत्र दिवस का हुआ आयोजन…

गम्हरिया (जगबंधु महतो)   गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर फादर डॉक्टर टोनी राज एस जे ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम गणतंत्र के 74 वर्ष मना रहे हैं, परंतु आज शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना भारत देश अधूरा हैं, विधार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है,क्योंकि आप इस देश के भविष्य है,इसलिए आप सभी अपने जीवन में अनुशासन का पालन करके अपने आप को ऊंचे मुकाम पर ले जाए,जिससे कि आपका जीवन इस देश के काम आ जाए।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी बच्चों का मन मोह लिया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट पुंकित महतो जो हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए हैं, प्रधानाचार्य ने उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सिस्टर रेशमी,अर्चना समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

Advertisements

You missed