Spread the love

गौड़ सेवा संघ का संकल्प दिवस 23 को सरगीडीह में; मेगा हेल्थ

कैंप के साथ सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के

सदस्य होंगे सम्मानित…

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि; मंत्री चंपाई सोरेन, जोबा माझी, दशरथ गागराई, सुखराम उरावं व दीपक बिरुवा समेत अन्य होंगे विशिष्ट अतिथि….

 

सरायकेला Sanjay : खरसावां प्रखंड के बागरायडीह में मंगलवार को ग्राम प्रधान बलदेव प्रधान की अध्यक्षता में सरायकेला पूर्वी व खरसावां पूर्वी के गौड़ बहुल गावों के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से गौड़ सेवा संघ के सह सचिव बलराम प्रधान व समाजसेवी दिलीप प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि 29 दिसंबर को चाईबासा में गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से 23 जनवरी को सरगीडीह में संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में गौड़ सेवा संघ की तैयारी बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संकल्प दिवस के दिन मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा लोगो का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा।

साथ ही गंभीर बीमारियो का इलाज कराने की प्रबंध की जाएगी। संकल्प दिवस में समाज के संस्थापक स्वर्गीय सम्मानित जनो का श्रद्वांजलि देने के साथ उनके परिजनो को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे समाज के ग्राम प्रधान, पंचायत जनप्रतिनिधियो, समाजसेवी, बुद्विजीवी व खेल, कला, संस्कृति के साथ विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के सदस्यो को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को समाज के प्रमुख समस्याओ से अवगत कराते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।

समाजसेवी दिलीप प्रधान ने बताया कि गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय पदाधिकारी समाज के बायलोज को सार्वजनिक करे ताकि उनके अनुसार चुनाव करते हुए समाज के संगठन को प्रभावी ढंग से मजबूत बनाया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय गौड़ सेवा संघ के नेतृत्व में हजारो महिला व पुरुष जुलुस की शक्ल में सरगीडीह रवाना होंगे। समाज के अधिक से अधिक लोगो को सरगीडीह पहुंचकर संकल्प दिवस को सफल बनाने की अपील की गयी। मौके पर नागेश्वर प्रधान, जगत किशोर प्रधान, संजय प्रधान, सुग्रीव प्रधान, घासीनाथ प्रधान, अजीत प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, जगबंधु प्रधान, मुकेश प्रधान, गणेश प्रधान, रामचंद्र प्रधान, विष्णु प्रधान, श्रीवच्छ प्रधान व रुद्र प्रधान समेत सैकड़ो समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed