
फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, अपराधकर्मी कलीम खान पर गोली चलाने का है आरोपी…
सरायकेला Saraikela । सरायकेला पुलिस को आपराधिक घटना में शामिल फरार चल रहे अपराधी संजय सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. फरार अपराधी संजय सरकार ने चाडरी बॉर्डर के पास अपराधकर्मी कलीम खान पर गोली चलाई थी।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधिक कांड में फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार सरायकेला थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद पुलिस द्वारा एंटी करंट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें काले रंग की बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाइक पर सवार अपराधकर्मी संजय सरकार को धर दबोचा गया। जबकि मोटरसाइकिल चला रहा है अपराधी कादिर मोमिन बाइक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर गिरफ्तार अपराधी संजय सरकार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी संजय सरकार और फरार अपराधी कादिर ने 22 जून को कलीम खान पर चाडरी बॉर्डर के पास गोली मारी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। जिसके बाद कांड संख्या 79/22 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही अपराधी गोली कांड में शामिल थे। वही फरार अपराधी कादिर मोमिन के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
