उमवि महादेवपुर के प्रांगण में किया गया पौधारोपण . . .
सरायकेला : SANJAY
सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सहित बैंक ऑफ़ इंडिया सीनी शाखा की ओर से शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, बैंक कर्मी किशन रजक और स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पौधा का रोपण किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों के साथ-साथ मीठे नीम के पौधों का भी रोपण किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में पौधों की सुरक्षा एवं नए पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा करना पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर और उनका सुरक्षित विकास कर हम पृथ्वी को विश्व उष्णन के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं।