एनजेवीएम स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
गम्हरिया – (जगबंधु महतो ) गम्हरिया जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर (एनजेवीएम) स्कूल मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के प्रति अपनी सोच, वैज्ञानिक प्रयास को प्रदर्शित किया. विद्यार्थियों ने वैक्यूम क्लीनर, सोलर सिस्टम, नो फ्यूल बोट, एक्सीलेटर, वॉलकेनो, सिक्यूरिटी अलार्म, फंक्शन ऑफ लंग्स, लाइफ साइकल समेत 18 प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि व जज के रूप में बीडी कुंडू, एके मंडल, बीआर बलिस्ट, डी सत्यनारायण, स्कूल के अध्यक्ष यूएन श्रीवास्तव, सचिव डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव, स्कूल की सभी टीचर मौजूद रहे. विज्ञान प्रदर्शनी के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा. बच्चे न केवल मॉडल बनाकर लाये थे, बल्कि जज टीम को उसके संदर्भ में पूरी जानकारी दे रहे थे. जज टीम बच्चों के उत्साह व जानकारी देख काफी प्रभावित हुई.