Spread the love

इनके हौसले को भी सलाम…

मैट्रिक की परीक्षा में सरायकेला प्रखंड के 4 दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण…

सरायकेला Sanjay : केभीपीएसडीएसएस विद्यालय सरायकेला में अध्यनरत दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रा सुष्मिता साहू ने 55℅ लाकर उत्तीर्ण हुई है। सुष्मिता साहू कूदरसाईं गांव की रहने वाली है जो शुरू में नार्मल थी एवं धीरे-धीरे उसकी आंख की रोशनी चली गई और अभी स्थिति ऐसा है कि बिना किसी के सहयोग से लिखना एवं पढ़ना संभव नहीं हो पाता है। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत छात्रा को रीडर उपलब्ध कराया गया था जिसके सहयोग से परीक्षा की तैयारी की थी जिसके लिए रीडर को ₹3500 वार्षिक भुगतान किया गया है।

इसी प्रकार उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह के दो अन्य दृष्टि बाधित छात्र मुकेश बास्के एवं शिव शंकर महतो क्रमश: 52℅, 48℅ लाकर परीक्षा उत्तीर्ण किये है। एवं नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी के छात्र विकास लोहार ने 66% लाकर परीक्षा उत्तीर्ण किया है। सभी दृष्टिबाधित छात्र श्रुति लेखक के सहयोग से परीक्षा में शामिल हुए थे।इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपात, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी द्वारा परीक्षा में सफल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं आगे शिक्षा ग्रहण करने की शुभकामना दिया गये है।

मालूम हो कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों में उल्लेख है कि वैसे छात्र एवं छात्राएं जिन्हें दिव्यांगता के कारण लिखने की क्षमता नहीं है उन्हें श्रुति लेखक (Scribe) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है एवं उन्हें बैठने के लिए अलग से सुगम कमरे की व्यवस्था के साथ प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय देने का भी निर्देश है।

Advertisements

You missed