Spread the love

झारखंड के सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की कड़ी निन्दा, कहा चौथा स्तम्भ सुरक्षित नहीं, तो आम जनता सुरक्षित कहां…

 

चांकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

Advertisements

झारखंड में वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार होता है. पिछले दिन राॅची केन्द्रीय कारा से प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक आशुतोष चतुर्वेदी को कुख्यात अपराधी योगेन्द्र तिवारी के द्वारा जान से मारने का धमकी दिये जाने को लेकर भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने कड़ी निन्दा की है.

उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ और स्वतंत्र होता है. प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक आशुतोष चतुर्वेदी को राॅची के केन्द्रीय बिरसा मुण्डा जेल के अन्दर से धमकी देना वर्तमान झारखंड में हेमंत सरकार के शासनकाल में जनता सुरक्षित नहीं है. जब प्रभात खबर के प्रधान सम्पादक को ही जान से मारने का धमकी दिया जा रहा है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है.

ये सभी लोग जान चूके है. झारखंड मे वर्तमान हेमंत सरकार के शासनकाल में हत्या, बलात्कार, चोरी-डकैती, छिनताई और भष्टाचार चरम पर है. सरकारी कार्यालयों में आफिसर साही हाबी है. भाजपा नेता सरोज ने पत्रकारों की सुरक्षा के बारे सरकार को उक्त घटना पर कडी से कड़ी कारवाई करने की माॅग की है.

Advertisements

You missed