Spread the love

बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों को लेकर संवेदीकरण

सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

सरायकेला Sanjay । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों को लेकर संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजकमल मिश्रा, उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट, तमाम न्यायिक पदाधिकारी, कार्यपालिका के अधिकारीगण, तमाम पुलिस पदाधिकारीगण, डॉक्टर, अभियोजन के अधिकारी, अधिवक्ता, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र, अभिभावक के साथ आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि के छात्र एवं प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विषय प्रस्तुति करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि आज हमें कानून को जानने से अधिक खुद को अंदर से जागरूक करना है। और बच्चे को भी आज के माहौल के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छे और बुरे की पहचान कराना जरूरी है। और इसमें अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोक्सो एक्ट और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित शेखर ने कानून के कई प्रावधानों के साथ अभिभावकों को आगाह किया। और बच्चों से भी अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया के खतरों को पहचाने और उनसे यथासंभव दूर रहें।

उपायुक्त अरवा राजकमल ने आम जनों को जागरूक करते हुए कहा कि आप बाल विवाह के कुरीतियों से दूर रहते हुए सतर्क रहें कि बच्चों के साथ किसी भी तरह का यौन या अन्य अपराध ना हो। इसमें अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने भी अभिभावकों से सतर्कता बरतने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कानून के प्रावधानों को बताया और बच्चे को बाल विवाह से बचाने, बच्चों को नशा से दूर रखने और उनके विरुद्ध हो रहे अन्य यौन अपराधों के बारे में बताते हुए सभी से सतर्क और जागरूक होने का आग्रह किया।