Spread the love

सरायकेला प्रखंड स्तरीय सहाय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

सरायकेला Saraikela । पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के सौजन्य से सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरायकेला प्रखंड स्तरीय सहाय खेल योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पिछड़े इलाकों के खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए इस खेल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है बस उन्हें मंच प्रदान करने की। और जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य सरकार अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है।

समारोह के पूर्व मुरूप पंचायत की मुखिया श्रीमती पानो महाली के निधन पर शोक प्रकट किया गया एवं 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने किया। सहाय खेल योजना के प्रथम चरण में महिला एवं पुरुष फुटबॉल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हुई। मंगलवार को फुटबॉल के साथ-साथ वॉलीबॉल की भी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। समारोह में मुख्य रूप से विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि सनद आचार्य, खरसावां विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, उप प्रमुख वासुदेव महतो, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed