कमर्शियल पीग्री रियरिंग विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित आत्मा सभागार में स्किल ट्रेनिंग ऑफ रूरल यूथ (STRY) के तहत कमर्शियल पिगरी रियरिंग विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा विजय कुजुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुल 15 प्रतिभागियों के द्वारा सूकर पालन का प्रशिक्षण विस्तृत रूप से लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पढ़े-लिखे बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास करते हुए स्वरोजगार से जोड़ना है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के संस्थान मैनेज, हैदराबाद एवं समेति, झारखंड, रांची तथा आत्मा, सरायकेला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन आत्मा सरायकेला के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा किसानों को शुकर पालन के उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 1 से 7 फरवरी 2023 तक होगी। प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। इस अवसर पर आत्मा के मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार साहू, ध्रुव नारायण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।