Spread the love

सरायकेला के बडडीह में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन; शामिल हुए गुरु भाई बहन . . .

सरायकेला :Sanjay

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ऊपर दुगनी पंचायत के बडडीह में श्री हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिव चर्चा में उपस्थित गुरु भाई बहनों ने महादेव को अपना गुरु मानकर उनके नियमों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। इस दौरान गुरु भाई बहनों से कहा गया कि शिव जगत के गुरु हैं। संसार के जितने भी प्राणी हैं सभी उनके शिष्य हैं। यदि हम उन्हें गुरु भाव से याचक बनकर दया मांगे क्षमा मांगे तो हमारा कल्याण होगा। इस संसार के एक एक मनुष्य उनके शिष्य बनकर उन्हें गुरु का भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमता से हो पाएगा। बताया गया कि शिव को गुरु बनाने के लिए तीन सूत्र हैं। पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना है कि हे शिव हम पर दया करे और हमें अपने शरण में ले। दूसरा सूत्र अपने आस पास के लोगों से शिव चर्चा करना है। तीसरा सूत्र 108 बार नमः शिवाय का जाप करना। इस दौरान गुरु भाई बहनों द्वारा हर भोला संकीर्तन व जागरण भजन किया गया। मौके पर शैलेश महतो व मनसा प्रधान काफी संख्या में गुरु भाई बहन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed