Spread the love

गितिलता गांव में दहकते अंगारों पर चलकर शिव भक्तों ने दिखाई हठभक्ति . . .

सरायकेला : SANJAY

खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के गितिलता गांव में आयोजित दो दिवसीय रजो मेला धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ. मेला के अंतिम दिन शनिवार को भगवान शिव की अराधना करने के लिए कोल्हान क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान के समक्ष शीश झुकाते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना किया. साथ ही परिवार के साथ क्षेत्र के खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर शिव भक्तों ने जलते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपने भक्ति भाव का प्रदर्शन किया.

अंगारों में बड़े बुजुर्ग नन्हे नन्हे भक्तों ने जलते अंगारों पर चलकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भक्ति का परिचय दिया. भगवान शिव के दरबार में पहुंचकर कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ कालिका घट, मोड़ा पाठ, सती पाठ, रजनी फुंडा की परंपराओं का निर्वहन किया. मौके पर यदुवंशी जागृति मंच की ओर से श्रद्धालुओं के बीच शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर सालखान माझी, प्रमोद प्रधान, कमलेश प्रधान, संजीत प्रधान, सखिन्द्र प्रधान, संतोष प्रधान, बनबिहारी प्रधान, सोनाराम माझी आदि उपस्थित रहे.

You missed