Spread the love

जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार पहुंचे सरायकेला; उर्जा मित्रों के साथ बैठक कर बिजली की चोरी रोकने के लिए निर्देश…

सरायकेला Sanjay : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार शुक्रवार दोपहर सरायकेला पहुंचे। जहां गुड़ियाडीह स्थित विद्युत विभाग के ईई कार्यालय में जीएम श्रवण कुमार ने जिले के सभी ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक कर क्षेत्रवार बिजली बिल की वसूली समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी रोकते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाना है। जीएम ने कहा कि उपभोक्ता जागरुकता के अभाव में बिजली चोरी कर रहे है। ये बिजली चोरी ना कर 100 यूनिट खपत कर सब्सिडी का लाभ ले ताकि विभाग को राजस्व भी मिले। जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 80 हजार उपभोक्ता है जिनमें शून्य से 50 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता अधिक है।

इसके बावजूद ओवरलोड से ट्रांसफॉर्मर चल रहे है यानि जिले में बिजली की चोरी धड़ल्ले से हो रही है जिसे हर हाल में रोकना है। उन्होंने ऊर्जा मित्रों को बिजली की रीडिंग और बिजली चोरी रोकने के टिप्स दिए। बताया कि सरकार के द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जा रहा है उसकी भी जांच करनी है। उन्होंने फ्री बिजली वाले का अगर रीडिंग जीरो आता है तो उसकी जांच करें कहीं वह बिजली की चोरी तो नहीं कर रहा है। जीएम ने ऊर्जा मित्रों को इमानदारी पूर्वक काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं का बिजली का रीडिंग इमानदारी पूर्वक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डाटा के अनुसार बिजली खपत कम हो रही है इसके बाद भी ओवर लोडिंग के वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं।

इसकी भी जांच करें किस क्षेत्र में ओवरलोडिंग के वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं वहां पर देखें कि कहीं बिजली तो चोरी नहीं हो रही है। जीएम ने कहा कि जुलाई अगस्त में बनी नई नियम के तहत विभाग का किसी एक कंपनी का बिल बकाया रहने पर अन्य कंपनियो से भी बिजली खरीद नही सकते है। उन्होंने कहा कि जिस फीडर में बिजली की अधिक चोरी होगी और बिल वसूली अपेक्षा से कम होगा वहां अधिक बिजली कटौती करना है। बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed