सिद्धू कान्हू युवा खेल क्लबों के गठन को लेकर बीडीओ ने की बैठक . . .
सरायकेला : SANJAY
खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांव में सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लबों के गठन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अगले तीन दिनों में सभी क्लबों का गैर सरकारी संस्थाओं के रूप में निबंधन करा लेने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के लगभग 132 गांवों में सिद्दु कान्हू युवा खेल क्लबों का गठन हो चुका है, जिनका महानिदेशक के कार्यालय में निबंध होना शेष है।
जिला प्रशासन के आदेश अनुसार इस कार्य को तत्काल संपन्न कराने हेतु सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिवों की एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में निबंधन की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देते हुए अगले तीन दिनों में निबंधन कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए गठित क्लबों के सात कार्यकारिणी सदस्यों का मास्क आधार कार्ड, दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो, कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में भरकर प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर लेना है।
उन्होंने इस कार्य में प्राथमिकता देने की अपील की। इस दौरान डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव सहित गठित क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।