Spread the love

मुर्शिदाबाद व जुगसलाई के छह युवक चोरी के सामान के साथ सरायकेला में हुए गिरफ्तार; बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट के केबुल तार को खपाया जा रहा था आदित्यपुर स्थित टाल में . .

सरायकेला  संजय

 

सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के बुरुडीह स्थित बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट के स्क्रैप की चोरी जिले के युवा नहीं बल्कि पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई में रहने वाले मुस्लिम युवकों द्वारा किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सरायकेला पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान गुटुसाई के पास पिकअप वैन में स्क्रैप लोड वाहन को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने छह युवकों गुलाम वारिस, नौशाद अंसारी, मो. जलाल, अब्दुल रियाज, मो. एजाज सभी आरोपित जुगसलाई टोला गरीब नवाज के रहने वाले हैं जबकि काजी खैरुल मुर्शिदाबाद का रहने वाले हैं, जिसे को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दी।

पुलिस के अनुसार बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लाट में शुक्रवार की रात केबल तार काटकर दो पिकअप वैन में लोड कर आदित्यपुर स्थित अभिषेक के स्क्रैप टाल ले जा रहे थे। सरायकेला पुलिस की रात्रि गश्ती के दौरान दो पिकअप वैन को तेजी से निकलते देखा तो शक होने पर पिकअप वैन के चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक वाहन को बिना रोके ही वाहन की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगे। तब पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जुगसलाई निवासी यह युवक काफी दिनों से अभिजीत प्लांट से सामानों की चोरी कर उसे खपाने का काम करते थे।

 

मुर्शिदाबाद का युवक भी शामिल था चोरी की इस काम में:-

बंगलादेशी घुसपैठिए झारखंड में प्रवेश करने लगे हैं। यह घुसपैठिए खुद को मुर्शिदाबाद निवासी बता कर सरायकेला खरसावां में राजमिस्त्री का कार्य कर रहे हैं। सरायकेला में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपित काजी खैरुल खुद को मुर्शिदाबाद का निवासी बता रहा है। अगर पुलिस इस युवक की कड़ाई से पूछताछ करती तो बंगलादेशी घुसपैठियों से इस युवक का जुड़े तार जरुर निकल कर सामने आ सकता है। लेकिन पुलिस ने इसे जरुरी ही नहीं समझा।

Advertisements

You missed