Spread the love

समाजसेवी आकाश महतो दिल्ली में युगानुंगूंज सम्मान 2023 से हुए सम्मानित…

सरायकेला Sanjay : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् आकाश महतो को दिल्ली में युगानुगूंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आकाश महतो पीरियड्स आफ प्राइड पहल के तहत मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में किशोर, ग्रामीण और झुग्गी लड़कियों और महिलाओं को शिक्षित कर वर्जनाओं को तोड़ रहे हैं। और उन्हें बेहतर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूक कर रहे हैं। आकाश झारखंड के सरायकेला क्षेत्र के गम्हरिया प्रखण्ड के नेंगटासाई के रहने वाले है। अपने गाँव व आसपास के क्षेत्र में माहवारी स्वास्थ्य के हालात देखकर उन्हें अपनी माँ से समाज में बदलाव करने की प्रेरणा मिली। आगे ग्रीन पेंसिल फाऊंडेशन संस्थापक सैंडी खांडा के साथ मिलकर इस पहल के तहत वह पुन: प्रयोज्य कपड़े के पैड पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि यह लागत अनुकूल और स्वास्थ्य के अनुकूल हो। आकाश महतो ने कहा कि पहल के तहत हमने पूरे देश में 200+ मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया है। जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु की 20000 से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। 2023 में उन्होंने झारखंड सहित शहरी क्षेत्रों में 300+ प्रमुख और छोटे स्लम क्षेत्रों को गोद लिया।

Advertisements

You missed