Spread the love

समाजसेवी रयबु नाथ ने बुंडू जंगल क्षेत्र में किया 36 जामुन के पौधों का रोपण; अभियान जारी . . .

सरायकेला : संजय मिश्रा 

50 लाख पौधारोपण और उसके संरक्षण का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे सरायकेला प्रखंड के बुंडू गांव निवासी समाजसेवी रयबु नाथ ने बुधवार को बुंडू जंगल क्षेत्र के पूर्वी छोर में 36 जामुन के पौधों का रोपण किया। इस दौरान उक्त पौधों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपने स्तर पर तैयार किए गए गेबेन से पौधों का घेराव भी किया। मौके पर उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश देते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान का एकमात्र पवित्र उद्देश्य पर्यावरण को हरा भरा रखना और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। और इसका अंतिम लक्ष्य पर्यावरण के प्रति सेवा समर्पित करना है।