Spread the love

लंबित कांडों का निष्पादन करने का एसपी ने दिया निर्देश…

सरायकेला Sanjay । जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें थानावार प्रतिवेदन कांड के विरुद्ध निष्पादन, पुलिसिंग, विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटना का नियंत्रण व अफीम की खेती, ब्राउन शुगर व अवैध शराब को लेकर किए जा रहे कार्य एवं अपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की गई।

अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थानों में प्रतिवेदन कांड के विरुद्ध निष्पादित एवं लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द लंबित मामले का उद्भेदन कर निष्पादित करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर नशाखोरी के खिलाफ एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर आयोजित पुलिस सभा में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण की कार्रवाई की. अपराध गोष्टी में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स समेत जिले के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed