पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन..
कांड्रा (जगबंधु महतो ) : सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा के पंचायत सचिवालय में मुखिया शंकरी सिंह की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें वर्ष 2023- 24 कि योजनाओं की चर्चा की गई । ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या एवम क्षेत्र की समस्या से भी मुखिया को अवगत कराया ।सरकार की अधिसूचना के तहत कांड्रा पंचायत भवन में मुखिया के समक्ष वार्ड सदस्ययो और ग्रामीणों के द्वारा नाली निर्माण , स्वच्छता हेतु पुल पुलिया के निर्माण पेवर्श ब्लाक, पीसीसी सड़क , स्नान घाट , जल मीनार आदि बानाडूंगरी एवं हरीश चंद्र विद्या मंदिर में शौचालय निर्माण को लेकर तमाम योजनाओं को योजना पंची में अंकित करवाया । प्रखंड गम्हरिया के डीपीआरओ मनोज झा,सहायक अभियंता श्री राणा 15 वे वित्त आयोग के कोऑर्डिनेटर अखिलेश पांडे जेएसपीएल के गम्हरिया बीपीएम श्री मुर्मू ने सरकार की अधिसूचना के बारे में जानकारी दी । पंचायत के उप मुखिया रीना मुखर्जी ने हरीश चंद्र विद्या मंदिर में पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कांड्रा बाजार में 3 सीट के जीर्णोद्धार पेपर्स ब्लॉक योजनाओं को योजना पंची में दर्ज कराया। ग्राम सभा मे मुख्य रूप से कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता सह समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू,पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा उपमुखिया रीना मुखर्जी पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल स्वयंसेवक देवाशीष महतो, जलसहिया सरस्वती महतो उपस्थित थे।